#चेहरे की #खूबसूरती बढ़ाने के #घरेलूनुस्खे Home remedies to enhance #facialbeauty लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
#चेहरे की #खूबसूरती बढ़ाने के #घरेलूनुस्खे Home remedies to enhance #facialbeauty लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 30 नवंबर 2018

#चेहरे की #खूबसूरती बढ़ाने के #घरेलूनुस्खे Home remedies to enhance #facialbeauty


*चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के घरेलू नुस्खे*
- *हम रोज अखबार , टीवी और रेडियो पर न । जाने कितने ही जुमलों वाले विज्ञापन देखते सुनते ३ ६६ मेरी त्वचा से मेरी उम्र का पता ही नहीं चलता , क्योंकि मेरे साबुन में हैं हलदी , चंदन और शहद के गुण । इस साबुन में है एकचौथाई मिल्कक्रीम जो दे मुझे नर्म मुलायम त्वचा । दादी मां ने झट लौंग का तेल मला था , क्या आप के टूथपेस्ट में नमक है ? क्ले शैंपू से मेरे बाल रहते हैं एकदम खिलेखिले , इन व्यावसायिक विज्ञापनों में कितनी सचाई है यह तो उत्पाद बनाने और उन्हें इस्तेमाल करने वाले ही बता सकते हैं , मगर यह निरविवाद सच है कि खूबसूरती का खजाना हमारी आपकी रसोई में ही छिपा है बाजार में मिलने वाले सौंदर्य उत्पादों से कई महिलाओं को एलर्जी की शिकायत होती है । वे महंगे भी बहुत होते हैं ऐसे में जब हर अच्छे उत्पाद में वही सामग्री इस्तेमाल करने का दावा किया । जाता है , जो हमारी रसोई में मौजूद है , तो क्यों न हम खुद ही अपने खजाने का उपयोग कर खुद को बनाएं खूबसूरत ।*
*आइए जाने चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए क्या करें ?*
*1 - खूबसूरती के लिए शहद के प्रयोग - शहद को सीधे चेहरे पर इस्तेमाल किया जा सकता है । यह न केवल त्वचा की नमी बनाए । रखता है , बल्कि चेहरे के दागधब्बे भी दूर करता है । इस से सनबर्न भी दूर होता है ।*
*2 - हल्दी में छिपा है आपकी खूबसूरती का राज - हलदी के गुण तो इसी बात से जाहिर हो जाते हैं । कि इस के उबटन के प्रयोग को शादीब्याह में एक उत्सव के रूप में मनाया जाता है । यह त्वचा में निखार लाती है । इसे दूध में मिला कर लगाने से टैनिंग दूर होती है*
*3 - नींबू से खूबसूरती - चीनी को कटे नीबू पर लगा कर कुहनियों और घुटनों पर गोलगोल घुमाते हुए धीरेधीरे रगड़ने से उन का कालापन दूर होता है । यह प्रयोग हाथों को नर्म मुलायम बनाने के लिए भी किया जा सकता है ।*
*4 - मलाई से चेहरा निखारने के उपाय - दूध की मलाई के नियमित इस्तेमाल से न केवल त्वचा ही कोमल रहती है , बल्कि चेहरे की झुर्रियों से भी । छुटकारा मिलता है ।*
*5 - चेहरे की खूबसूरती बढाने के लिए दही का उपयोग - दही लगाने से चेहरे की टैनिंग और दागधब्बे दूर होते हैं । इसे मेथी पाउडर के साथ मिला कर लगाने से बालों की चमक देखते ही बनती है । इस से बाल मजबूत और मुलायम बनते* 
*6 - नमक है खूबसूरती निखारने का सबसे सस्ता तरीका - मुट्ठी में नमक ले कर बांहों की मालिश करने से उन की त्वचा में कोमलता आती है । अदरक के रस में नमक मिला कर लगाने से मुंहासों से छुटकारा मिलता है ।*
*7 - बर्फ के इस्तेमाल से न केवल चेहरे पर ताजगी आती है , बल्कि डार्क सर्कल्स भी दूर होते हैं । इसे मुलायम कपड़े में लपेट कर चेहरे और गरदन पर हलके हाथ से गोल गोल घुमाएं । मेकअप करने से पहले चेहरे पर बर्फ लगाने से यह अधिक समय तक टिका रहता है ।*
*8 - ग्लिसरीन से बढ़ती है खूबसूरती - ग्लिसरीन स्किन केयर दवाओं की मुख्य घटक है । यह एक बेहतरीन मौइश्चराइजर है । यह त्वचा के रूखेपन को दूर करती है । इसे सीधे या गुलाबजल के साथ मिला कर इस्तेमाल किया जा सकता है ।*
*9 - लौंग को पानी में घिस कर लगाने से मुंहासे दूर होते हैं और उन के निशान भी नहीं रहते हैं ।*
*10 - इस्तेमाल किए टी बैग्स को फ्रिज में ठंडा कर के आंखों पर रखने से आंखों की सूजन और थकान दूर होती है ।*
*11 - आंवला अमृत फल कहलाता है । इस का प्रयोग बालों को काला , घना और लंबा बनाता है । यह बालों का टूटना झड़ना और असमय सफेद होना भी रोकता है*
। *12 - बेसन बनाएगा त्वचा को खूबसूरत - बेसन को साबुन की जगह इस्तेमाल करने से यह त्वचा की अतिरिक्त चिकनाई को कम कर के उसे साफ और चमकदार बनाता है ।*
*13 - फलों और सब्जियों के छिलकों का इस्तेमाल भी त्वचा की कोमलता बनाए रखने का बेहतर उपाय है*
*14 बेकिंग सोडे को स्क्रब की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है । यह ऐक्नों और ब्लैक हैड्स से छुटकारा दिलाता है ।*
 
🌸खूबसूरती के तीन पुराने साथी पुदीना-आलू-टमाटर
 
1. महकता पुदीना आपको मुंहासों की समस्या से मुक्ति दिला सकता है। पुदीना पेस्ट में चंदन पाउडर और मुल्तानी मिट्टी मिलाकर चेहरे पर लगाएं। सूखने पर धो लें। इसका नियमित इस्तेमाल पिम्पल्स दूर करने में सहायक है।

2. आलू की पतली स्लाइसें आंखों पर रखने से थकी आंखों को राहत मिलती है। कच्चे आलू का रस आंखों के डार्क सर्कल्स दूर करता है। आलू उबालने के बाद बचा पानी फेंकिए नहीं, बल्कि इसमें कुछ देर हाथ डुबोकर रखें, फिर साफ पानी से धोएं। आपके हाथ साफ व मुलायम हो जाएंगे।

3. टमाटर के रस में नींबू का रस मिलाकर लगाने से खुले रोम छिद्रों की समस्या दूर होती है। तैलीय त्वचा होने पर टमाटर को आधा काटकर चेहरे पर रगड़ें। कुछ देर बाद चेहरा धोकर पोंछ लें। ऐसा करने से अतिरिक्त तैलीयता दूर होती है।


*निरोगी रहने हेतु महामन्त्र*
*मन्त्र 1 :-*
*• भोजन व पानी के सेवन प्राकृतिक नियमानुसार करें*
*• ‎रिफाइन्ड नमक,रिफाइन्ड तेल,रिफाइन्ड शक्कर (चीनी) व रिफाइन्ड आटा ( मैदा ) का सेवन न करें*
*• ‎विकारों को पनपने न दें 
(काम,क्रोध, लोभ,मोह,इर्ष्या,)*
*• ‎वेगो को न रोकें 
( मल,मुत्र,प्यास,जंभाई, हंसी,अश्रु,वीर्य,अपानवायु, भूख,छींक,डकार,वमन,नींद,)*
*• ‎एल्मुनियम बर्तन का उपयोग न करें 
( मिट्टी के सर्वोत्तम)*
*• ‎मोटे अनाज व छिलके वाली दालों का अत्यद्धिक सेवन करें*
*• ‎भगवान में श्रद्धा व विश्वास रखें*
*मन्त्र 2 :-*
*• पथ्य भोजन ही करें ( जंक फूड न खाएं)*
*• ‎भोजन को पचने दें ( भोजन करते समय पानी न पीयें एक या दो घुट भोजन के बाद जरूर पिये व डेढ़ घण्टे बाद पानी जरूर पिये)*
*• ‎सुबह उठेते ही 2 से 3 गिलास गुनगुने पानी का सेवन कर शौच क्रिया को जाये*
*• ‎ठंडा पानी बर्फ के पानी का सेवन न करें*
*• ‎पानी हमेशा बैठ कर घुट घुट कर पिये*
*• ‎बार बार भोजन न करें आर्थत एक भोजन पूणतः पचने के बाद ही दूसरा भोजन करें*
*भाई राजीव दीक्षित जी के सपने स्वस्थ भारत समृद्ध भारत और स्वदेशी भारत स्वावलंबी भारत स्वाभिमानी भारत के निर्माण में एक पहल*

#चेहरे की #खूबसूरती बढ़ाने के #घरेलूनुस्खे Home remedies to enhance #facialbeauty

#howtogetfairskin #kasmirigirlbeautysecrets #instantskinwhitening कश्मीर की लड़कियों जैसा बेहद गोरा चेहरा पाएं सिर्फ 1 बार में|चेहरे से दाग-धब्बे/झाइयां जड़ से खत्म||

अपने पैरों के तलवों में तेल लगाने से क्या फायदा होता है?

 1।  एक महिला ने लिखा कि मेरे दादा का 87 साल की उम्र में निधन हो गया, पीठ में दर्द नहीं, जोड़ों का दर्द नहीं, सिरदर्द नहीं, दांतों का नुकसान...