#Asafoetida powerful home remedies हिंग खाने के 10 फायदे लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
#Asafoetida powerful home remedies हिंग खाने के 10 फायदे लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 28 अक्तूबर 2018

#हींग शक्तिशाली घरेलू #औषधि , #Asafoetida powerful home remedies हिंग खाने के 10 फायदे

                              हींग शक्तिशाली घरेलू औषधि

* दांतों में कीड़ा लग जाने पर रात्रि को दांत में हींग दबाकर सोएं। कीड़े खुद-ब-खुद निकल जाएंगे। 

* यदि शरीर के किसी हिस्से में कांटा चुभ गया हो तो उस स्थान पर हींग का घोल भर दें। कुछ समय में कांटा स्वतः निकल आएगा। 

* हींग में रोग-प्रतिरोधक क्षमता होती है। दाद, खाज, खुजली व अन्य चर्म रोगों में इसको पानी में घिसकर उन स्थानों पर लगाने से लाभ होता है। 

* हींग का लेप बवासीर, तिल्ली व उदरशोथ में लाभप्रद है। 

* कब्जियत की शिकायत होने पर हींग के चूर्ण में थोड़ा सा मीठा सोड़ा मिलाकर रात्रि को फांक लें, सबेरे शौच साफ होगा। 

* पेट के दर्द, अफारे, ऐंठन आदि में अजवाइन और नमक के साथ हींग का सेवन करें तो लाभ होगा। 

* पेट में कीड़े हो जाने पर हींग को पानी में घोलकर एनिमा लेने से पेट के कीड़े शीघ्र निकल आते हैं। 

* जख्म यदि कुछ समय तक खुला रहे तो उसमें छोटे-छोटे रोगाणु पनप जाते हैं। जख्म पर हींग का चूर्ण डालने से रोगाणु नष्ट हो जाते हैं। 

* प्रतिदिन के भोजन में दाल, कढ़ी व कुछ सब्जियों में हींग का उपयोग करने से भोजन को पचाने में सहायक होती है।

🌹एक चुटकी हींग को पानी में मिलाकर पीने से आपको होंगे, ये अचूक फायदें🌹
 
हर भारतीय रसोई में मिलने वाला हींग, हर व्‍यंजन में तड़का लगाने के लिए किया जाता है।
आयुर्वेद में हींग को औषधि के तौर पर बताया गया है, जिसका रोजाना सेवन करने के कई फायदों के बारे में बताया गया है बच्‍चों के पेट का दर्द हो या माहवारी का दर्द हो, एक चुटकी हींग के सेवन करने मात्र से ही सभी तरह के दर्द दूर हो जाते है ।
आइए जानते है आयुर्वेदिक औषधि यानी एक चुटकी 'हींग का पानी' पीने के फायदे
.
फायदा-

1 .आयुर्वेद में हींग को शक्तिवर्धक दवा के तौर पर बताया गया है हींग का इस्तेमाल खासतौर पर पुरुषों के लिए बहुत कारगर है साथ ही ये कामेच्छा को भी बढ़ाती है.

2 सात दिन तक हींग का पानी पीने से पाचन शक्ति मजबूत होती है हींग के पानी से बॉडी में बनने वाली एसिड खत्म हो जाती है और पेट के कई रोग आने से पहले ही समाप्त हो जाते हैं.

3 .आयुर्वेद में हींग को पानी में मिलाकर पीना प्राचीन समय में एक गर्भनिरोधक उपचार माना जाता था, हींग का पेस्ट बनाकर छाती और नाक के ऊपर और छिद्रों के पास लगाने से सर्दी-जुकाम दूर किया जाता था.

4 हींग का पानी मधुमेह रोगियों के लिए रामबाण इलाज है इसके अलावा जिनके गुर्दे कमजोर है उनके लिए हींग का पानी बेहतरीन घरेलू उपचार है.

5 .दांतों में अगर कीड़े लग गए है तो रोजाना सोने से पहले हल्‍के गुनगुने पानी में चुटकी भर हींग मिलाकर पीने से दांतों के कीड़े की समस्‍या से छुटकारा मिल जाता है.

6 .हींग का पानी हड्डियां भी मजबूत बनाता है रोजाना हींग का पानी पीने से शरीर में पानी की कमी नहीं रहती है.

7 .अगर शरीर में कई दाद, खाज या खुजली जैसे चर्म रोगों में हींग बहुत फायदेमंद होता है चर्मरोग होने पर हींग को पानी में घिसकर उस जगह लगाने से फायदा मिलता है.

  #हींग शक्तिशाली घरेलू #औषधि , #Asafoetida powerful home remedies हिंग खाने के 10 फायदे


अपने पैरों के तलवों में तेल लगाने से क्या फायदा होता है?

 1।  एक महिला ने लिखा कि मेरे दादा का 87 साल की उम्र में निधन हो गया, पीठ में दर्द नहीं, जोड़ों का दर्द नहीं, सिरदर्द नहीं, दांतों का नुकसान...