Symptoms of cancer of the lips लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Symptoms of cancer of the lips लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 29 सितंबर 2018

होठों के कैंसर के लक्षण, Symptoms of cancer of the lips

                                          *होठों का कैंसर*

✍ यह मुंह के कैंसर का ही एक प्रकार है। इससे पीडि़त व्यक्ति को खाने-पीने में परेशानी हो जाती है। साथ ही इससे सुंदरता पर भी असर पड़ता है। लिप कैंसर सूरज की किरणों में ज्यादा समय तक रहने से भी हो सकता है।
✍यह होठों की कोशिकाओं में फैलने वाला संक्रमण होता है।होठों के कैंसर का शिकार अधिकतर तम्बाकू या गुटखेका सेवन करने वाले लोग होते हैं। ऐसे लोग कई बार तम्बाकू को होठों के अंदर ही दबाकर सो जाते हैं, जिससे होठों का कैंसर होने की आशंका बढ़ जाती है। होठों या मुंह के कैंसर का जल्द पता नहीं चल पाता। यदि इसका पता चल जाएं तो उपचार आसान होता है। इस लेख के जरिए हम आपको बताते हैं होठों के कैंसर को पहचानने के तरीकों के बारे में।

                                 *होठों के कैंसर के लक्षण*

इस कैंसर से पीडि़त व्यक्ति के होठों पर घाव या जख्म बन जाते हैं। अधिकतर यह समस्या नीचे के होठपर होती है। इसका उपचार आसान नहीं होता। इसमें खून भी निकलता है, कुछ लोगों का यह अनुभव बहुत ही दर्दभरा होता है। यह घाव कई बार होठ के अलावा मुंह में अंदर की तरफ बढ़ जाता है, जिससे और ज्यादा परेशानी बढ़ जाती है। हालांकि यह समस्या अधिकतर नीचे के होठ पर ही होती हैं, लेकिन कई बार यह संक्रमण ऊपर के होठ पर भी फैल जाता है। होठों के कैंसर के अन्य लक्षण निम्नलिखित है।
*.दांतों का ढीला हो जाना
*.होठों से या उसके आस-पास से खून निकलना
*.सूजन के साथ होठों में दर्द रहना
*.आवाज का अचानक बदल जाना
*.गले और मुंह में दर्द रहना
*.किसी चीज को खाने या पीने में परेशानी होना
*.होठों पर लाल रंग के दाग या सफेद चकते हो जाना
*.चबाते या बोलते समय, जीभ हिलाते समय परेशानी होना
*.कान में दर्द या गले में घाव होना

                                   *होठों के कैंसर के कारण*

*.ओरल सेक्स करने से होठों का कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है।
*.सूर्य की किरणों में ज्यादा समय तक रहने से भी होठों का कैंसर हो सकता है।
*.तम्बाकू और गुटखे का सेवन करने वालों को होठों का कैंसर होने का खतरा बना रहता है।
*.धूम्रपान के कारण भी होठों का कैंसर होता है।पाइप से धूम्रपान जैसे हुक्का आदि पीने वालों का यह समस्या ज्यादा होती है।
*.शराब का सेवन भी होठों के कैंसर का कारण होता है।

*कैसे होती है जांच*

किसी चिकित्सक के यहां जाने पर वह आपके होठों केघावों और जख्मों की जांच करता है। ऐसे में वह आपसे यह जानकारी करता है कि पिछले कितने समय से आप इस समस्या से ग्रस्त है। आपके होठों पर जख्म होने का कारण कुछ नया खाने, चुंबन करने या फिर कोई दवाई भी हो सकती है। यदि यह कैंसर नहीं है तो आपकी यह समस्या कुछ ही दिनों में दवाई के सेवन से ठीक हो जाएगी।

                                    *होठों के कैंसर से कैसे बचें*

✍होठों के कैसर यानी लिप कैंसर से बचाव का सबसे अच्छा तरीका यह है कि तम्बाकू और गुटखे के सेवन के साथ ही धूम्रपान करने से बचा जाएं। प्रचुर मात्रा में फल और सब्जी खाने से लिप कैंसर होने का खतरा कम रहता है।
Modicare

मोदी केयर को इस नंबर पर ही ज्वाइन करे Enrollment Sponsor: 89722313 MCA NO: 71001677 Designated MSC:ALLAHABAD Name:M. S. PATEL

अपने पैरों के तलवों में तेल लगाने से क्या फायदा होता है?

 1।  एक महिला ने लिखा कि मेरे दादा का 87 साल की उम्र में निधन हो गया, पीठ में दर्द नहीं, जोड़ों का दर्द नहीं, सिरदर्द नहीं, दांतों का नुकसान...