हल्‍दी फेस पैक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
हल्‍दी फेस पैक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 8 जुलाई 2018

फेस पैक से बनाएं चेहरा चमकीला

‬ *हल्‍दी फेस पैक से बनाएं चेहरा चमकीला*

हल्‍दी फेस पैक

1) हल्‍दी आटा: हल्‍दी को आटे के साथ मिलाएं और उसमें कुछ बूंद शहद और दूध की डालें। इसका पेस्‍ट बनाएं और अपने चेहरे पर लगाएं। इस पेस्‍ट को लगाने से पहले अपने चेहरे को साबुन से धो लें फिर इस पेस्‍ट को 10 मिनट के लिए चेहरे पर लगा कर रखें और फिर गरम पानी से धो लें। इस हल्‍दी पेस्‍ट को लगाने से सन टैनिंग भी गायब हो जाती है। 

2) हल्‍दी दही स्‍क्रब: यह स्‍क्रब सन टैन और त्‍वचा की सफाई अच्‍छे से करता है। इसको बनाने के लिए ½ चम्‍मच हल्‍दी पाउडर 1 चम्‍मच दही में मिलाएं। इस पेस्‍ट को अपने चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाएं और फिर ठंडे पानी से धो लें। हल्‍दी, त्‍वचा की सफाई करती है और दही नमी पहुंचाती है। 

3) हल्‍दी, चंदन और दूध: एक कटोरे में हल्‍दी, चंदन और कुछ बूंदे दूध की मिला कर पेस्‍ट बना लें। इस पेस्‍ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 2 से 3 मिनट तक के लिए मसाज करें। पेस्‍ट को 10 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें फिर ठंडे पानी से धो लें। 

4) हल्‍दी शहद पेस्‍ट: इस पेस्‍ट को बनाने के लिए शहद और हल्‍दी में थोड़ी सी बूंद गुलाब जल की मिला दें। फिर पेस्‍ट को अपने गर्दन और चेहरे पर लगाएं। यह पेस्‍ट झुर्रियां हटाता है इसलिए इसको हफ्ते में दो बार लगाएं।
  

अपने पैरों के तलवों में तेल लगाने से क्या फायदा होता है?

 1।  एक महिला ने लिखा कि मेरे दादा का 87 साल की उम्र में निधन हो गया, पीठ में दर्द नहीं, जोड़ों का दर्द नहीं, सिरदर्द नहीं, दांतों का नुकसान...