*हृदय की बीमारी* #हृदय में रक्त नलिका की रुकावट लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
*हृदय की बीमारी* #हृदय में रक्त नलिका की रुकावट लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 6 जून 2018

*हृदय की बीमारी* #हृदय में रक्त नलिका की रुकावट


*हृदय की बीमारी*

helthkibate.blogspot.in


*आयुर्वेदिक इलाज !!*
हमारे देश भारत मे 3000 साल पहले एक बहुत बड़े ऋषि हुये थे
उनका नाम था *महाऋषि वागवट जी !!*
उन्होने एक पुस्तक लिखी थी
जिसका नाम है *अष्टांग हृदयम!!*
*(Astang  hrudayam)*
और इस पुस्तक मे उन्होने ने
बीमारियो को ठीक करने के लिए *7000* सूत्र लिखे थे !
यह उनमे से ही एक सूत्र है !!
वागवट जी लिखते है कि कभी भी हृदय को घात हो रहा है !
मतलब दिल की नलियों मे blockage होना शुरू हो रहा है !
तो इसका मतलब है कि रकत (blood) मे acidity(अम्लता ) बढ़ी हुई है !
अम्लता आप समझते है !
जिसको अँग्रेजी मे कहते है acidity !!
*अम्लता दो तरह की होती है !*
एक होती है *पेट कि अम्लता !*
*और एक होती है रक्त (blood) की अम्लता !!*
आपके पेट मे अम्लता जब बढ़ती है !
तो आप कहेंगे पेट मे जलन सी हो रही है !!
खट्टी खट्टी डकार आ रही है !
मुंह से पानी निकाल रहा है !
और अगर ये अम्लता (acidity)और बढ़ जाये !
तो hyperacidity होगी !
और यही पेट की अम्लता बढ़ते-बढ़ते जब रक्त मे आती है तो रक्त अम्लता  (blood acidity) होती !!
और जब blood मे acidity बढ़ती है तो ये अम्लीय रक्त  (blood) दिल की नलियो मे से निकल नहीं पाता !
और नलिया मे blockage कर देता है !
तभी heart attack होता है !! इसके बिना heart attack नहीं होता !!
और ये आयुर्वेद का सबसे बढ़ा सच है जिसको कोई डाक्टर आपको बताता नहीं !
क्योंकि इसका इलाज सबसे सरल है !!
इलाज क्या है ??
वागबट जी लिखते है कि जब रक्त (blood) मे अम्लता (acidity) बढ़ गई है !
तो आप ऐसी चीजों का उपयोग करो जो क्षारीय है !
आप जानते है दो तरह की चीजे होती है !
*अम्लीय और क्षारीय !!*
*acidic and alkaline*
अब अम्ल और क्षार को मिला दो तो क्या होता है ! ?????
*acid and alkaline को मिला दो तो क्या होता है )?????*
*neutral*
होता है सब जानते है !!
तो वागबट जी लिखते है !
*कि रक्त की अम्लता बढ़ी हुई है तो क्षारीय(alkaline) चीजे खाओ !*
तो रक्त की अम्लता (acidity) neutral हो जाएगी !!!
और रक्त मे अम्लता neutral हो गई !
तो heart attack की जिंदगी मे कभी संभावना ही नहीं !!
ये है सारी कहानी !!
अब आप पूछोगे जी ऐसे कौन सी चीजे है जो क्षारीय है और हम खाये ?????
आपके रसोई घर मे ऐसी बहुत सी चीजे है जो क्षारीय है !
जिनहे आप खाये तो कभी heart attack न आए !
और अगर आ गया है !
तो दुबारा न आए !!
सबसे ज्यादा आपके घर मे क्षारीय चीज है वह है लौकी !!
जिसे दुधी भी कहते है !!
English मे इसे कहते है bottle gourd !!!
जिसे आप सब्जी के रूप मे खाते है !
इससे ज्यादा कोई क्षारीय चीज ही नहीं है !
तो आप रोज लौकी का रस निकाल-निकाल कर पियो !!
या कच्ची लौकी खायो !!
वागवतट जी कहते है रक्त  की अम्लता कम करने की सबसे  ज्यादा ताकत लौकी मे ही है !
तो आप लौकी के रस का सेवन करे !!
कितना सेवन करे ?????????
रोज 200 से 300 मिलीग्राम पियो !!
कब पिये ??
सुबह खाली पेट (toilet जाने के बाद ) पी सकते है !!
या नाश्ते के आधे घंटे के बाद पी सकते है !!
इस लौकी के रस को आप और ज्यादा क्षारीय बना सकते है !
इसमे 7 से 10 पत्ते के तुलसी के डाल लो
*तुलसी बहुत क्षारीय है !!*
इसके साथ आप पुदीने से 7 से 10 पत्ते मिला सकते है !
*पुदीना बहुत क्षारीय है !*
इसके साथ आप काला नमक या सेंधा नमक जरूर डाले !
ये भी बहुत क्षारीय है !!
लेकिन याद रखे नमक काला या सेंधा ही डाले !
वो दूसरा आयोडीन युक्त नमक कभी न डाले !!
ये आओडीन युक्त नमक अम्लीय है !!!!
तो मित्रों आप इस लौकी के जूस का सेवन जरूर करे !!
2 से 3 महीने आपकी सारी heart की blockage ठीक कर देगा !!
21 वे दिन ही आपको बहुत ज्यादा असर दिखना शुरू हो जाएगा !!!
कोई आपरेशन की आपको जरूरत नहीं पड़ेगी !!
घर मे ही हमारे भारत के आयुर्वेद से इसका इलाज हो जाएगा !!
और आपका अनमोल शरीर और लाखो रुपए आपरेशन के बच जाएँगे !!

दिल की बीमारियों के घरेलू उपचार
 
*कच्चा लहसुन रोज सुबह खाली पेट छील कर खाने से खून का संचार ठीक रहता है और दिल को मजबूत बनाता है,इससे कोलेस्ट्रॉल भी कम होता है।
*सेब का जूस और आंवले का मुरब्बा खाने से दिल बेहतर ढंग से काम करता है।
*शहद दिल को मजबूत बनाता है। इसलिए एक चम्मच शहद प्रतिदिन अवश्य ही लें।
*रोज 50 ग्राम कच्चा ग्वारपाठा खाली पेट खाने से भी कोलेस्ट्रॉल कम हो जाता है।
*लौकी उबालकर उसमें धनिया, जीरा व हल्दी का चूर्ण तथा हरा धनिया डालकर कुछ देर पकाकर सप्ताह में कम से कम 2-3 बार खाइए। इससे दिल को शक्ति मिलती है।
*अनार के रस में में मिश्री मिलाकर हर रोज सुबह-शाम पीने से दिल मजबूत होता है।
*बादाम खाने से दिल सेहतमंद रहता है क्योंकि इसमें विटामिन और फाइबर भरपूर मात्रा में होता है।
*अर्जुन छाल और प्याज को बराबर पीस कर समान मात्रा में तैयार कर प्रतिदिन आधा चम्मच दूध के साथ लेने से हृदय रोगों में बहुत ही लाभ मिलता है।
*खाने में अलसी के तेल का प्रयोग करें । अलसी में ओमेगा-3 फैटी एसिड भरपूर मात्रा में होता है जिससे भी दिल मजबूत होता है ।
*छोटी इलायची और पीपरामूल का चूर्ण घी के साथ खाने से भी दिल मजबूत रहता है।
*दिल को मजबूत बनाने के लिए गुड को देसी घी में मिलाकर नित्य खाने से भी बहुत फायदा होता है।
*गाजर के रस को शहद में मिलाकर पीने से भी दिल मजबूत होता है।

हृदय में रक्त नलिका की रुकावट होगी दूर, रक्त संचरण सही और हृदय मजबूत

आम मानव की एक समस्या हार्ट प्रॉब्लम है आज हम बता रहे है इस समस्या का प्राकृतिक इलाज..

हार्ट ब्लॉकेज दूर करने के कुदरती उपाय :-
(1) अदरक-
यह खून को पतला करता है। यह दर्द को प्राकृतिक तरीके से 90% तक कम करता है।

(2) लहसुन -
यह खून को पतला करके खून अंदर का प्रदुषण निकालता है। इसका एलीसिन नामक तत्त्व हार्ट ब्लाँकेज खोलता है। खूनमेँ गाठ बनने देता।

(3) नींबू -
इसमेँ मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन सी और डी, पोटैशियम खून को साफ करते हैँ। एव रोग प्रतिरोधक शक्ती बढ़ाते हैँ। इससे सौदर्य अभाधित रहता है, पेट की चरबी कम होती है, कँन्सर होने का ड़र नहीँ, सर्दी खाँसी नहीँ होती।

(4) एप्पल साइडर सिरका-
इसमें 90 प्रकार के तत्त्व है जो शरीर की सारी नसोँ को खोलते है, पेट साफ़ करते हैँ और थकान को मिटाते हैँ।

अगर इन देशी वस्तुओं को इस तरह उपयोग करेंगे तो अदभुत परिणाम मिलेंगे....
(1). एक कप नीँबू रस
(2). एक कप अदरक रस
(3). एक कप लहसून रस और
(4). एक कप एप्पल का सिरका (एपल साइडर विनेगर) लें।

पद्धति
इन चारो को मिलाकर धीमी आँच पर गरम करें।
जब 3 कप रह जाये तो उसे ठंड़ा कर लें और उसमें 3 कप शहद मिला लेँ।

मात्रा
रोज़ाना इस दवा के 3 चम्मच सुबह खाली पेट लें तो सारी ब्लॉकेज खत्म हो जायेगी।

ये काम थोड़ा समय लेता है पर एक नंबर है।

आप इसको टानिक, मजा, एक अलग पेय समझकर पी सकते हैं।
अगर किसी को ब्लॉकेज हो तो...
ब्लॉकेज खत्म हो जायेगी..
और अगर किसी को नहीँ है तो...
उसको होगा ही नही।

इसी के साथ ही शरीर ताकतवर, मजबूत, रोग प्रतिरोधक एवं शक्तीशाली बनेगा।

एक बात और...
जिसे सिर्फ बीपी हो,
अगर वो लेंगे तो हृदय नाँर्मल रहेगा।

अपने पैरों के तलवों में तेल लगाने से क्या फायदा होता है?

 1।  एक महिला ने लिखा कि मेरे दादा का 87 साल की उम्र में निधन हो गया, पीठ में दर्द नहीं, जोड़ों का दर्द नहीं, सिरदर्द नहीं, दांतों का नुकसान...