#पथरी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
#पथरी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 4 दिसंबर 2020

#पथरी, #अश्मरी, #स्टोन भयंकर रोग, #Stones, #Ashmari, Stone horrid disease


 *पथरी भयंकर रोग* 

✍पथरी को अश्मरी , आैर स्टोन या कैलकुलस भी कहते है । यह अधिकतर पित्ताशय मण्डल (Bilary System) एवं मूत्राशय मण्डंल ( Urinary System) यथा पित्ताशय,गुर्दे की पथरी तथा मूत्राशय में पाई जाती है । यदि समय रहते इसका उपचार नहीं किया जाएं तो यह यम के समान यातना पहुंचाती है ।

✍आयुर्वेद महर्षियों ने पथरी रोग को आठ महारोगो में माना है । क्योंकि पथरी यदी लंबे समय तक पडी रहे तो न केवल उस अंग को क्षतिग्रस्त करती है, अपितु शरीर पर भी अनेक दुष्प्रभाव डालती है। यहां तक कि गुर्दे में रूकावट,शोथ, गुर्दे एंव शरीर पर सुजन गुर्दे का फेल हो जाना ,गुर्दे का कैंसर होना,पित्त की थैली में सुजन,पीलिया हो जाना, पित्ताशय का कैंसर आदि होने की संभावना रहती है ।
✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒
 *पथरी कैसे बनती है* 

✍पित्त एवं मूत्र में तरलता की कमी एवं न घुलने वाले पदार्थो की अधिक होने से श्लेष्मा से मिलकर पथरी बनती है ।

*गुर्दे पथरी के लक्षण*

✍ पथरी के आकार तथा स्थिती के अनुसार ये लक्षण होते है । आमतौर पर रोगी को इस रोग के कारण दर्द ,बार बार मुत्र आना तथा संक्रमण, मुत्र में अवरोध ,रोगी को अचानक कमर में तेज दर्द होता है । जो पीछे की आेर तथा जंघाआे की तरफ,वृष्णों की तरफ,लिंग के किनारे तक जाता है । दर्द धिरे धिरे बढता है आैर कुछ ही मिनटो में अति तिव्र हो जाता है । रोगी बेचैन हो जाता है आैर शारीरिक स्थितियां बदल-बदल कर चैन पाने की कोशीश करता है ।

 *उपाय* 
✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒
✍सामर्थ्य के अनुसार व्यायाम एव्र परिश्रम करे ।

✍हल्का एवं सुपाच्य भोजन करे ताजे,रेशे एवं रसदार फल एव्र सब्जियों का अधिक से अधिक सेवन करे ।

✍देखा गया है कि कब्ज के रोगियों को पित्ताशय की पथरी अधिक मिलती है । अत: पेट में कब्ज न होने दे ।

✍ज्यादा चर्बी वाले पदार्थ यथा घी , मक्खन,मलाईयुक्त दूध, सूखे मेवे आलु चीनी, मैदे से बनी एवं घी मे तली चीजो का सेवन न करे या कम से कम करे ।
@@@@@@@@@@@@@@

महोदय, कृपया ध्यान दें,

   यद्यपि इसे (पोस्ट) तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटनाएतिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है । अतः अपने विवेक से काम लें या विश्वास करें।

Agreement सहमति :-

हमारी वेबसाइट का उपयोग करके, आप हमारे उक्त शर्तों/स्वीकरण के लिए सहमति देते हैं और इसकी शर्तों से सहमत होते हैं। किसी भी प्रकार के विवाद के लिए लखनऊ जिला के अन्तर्गत न्यायालयों, फारमों, आयोगों, मध्यस्थ अथवा उच्च न्यायालय, लखनऊ में ही वाद की सुनवाई की जायेगी।

यह पोस्ट में दी गयी जानकारी धार्मिक विश्वास एवं आस्था, Whats-app एवं  ग्रन्थों से पर आधारित है जो पूर्णता वैज्ञानिक नहीं है अधिक जानकारी के लिए अथवा पूरा प्रवचन सुनने के लिए मूल वेवसाइट पर जायेंA

#पथरी, #अश्मरी, #स्टोन भयंकर रोग, #Stones, #Ashmari, Stone horrid disease

 

#SwamiRamdevYogaTips #NaturalRemediesToFightKidneyStones #HealthTips जब पथरी (Stone) करे परेशान तो करें यह उपाय || Swami Ramdev

अपने पैरों के तलवों में तेल लगाने से क्या फायदा होता है?

 1।  एक महिला ने लिखा कि मेरे दादा का 87 साल की उम्र में निधन हो गया, पीठ में दर्द नहीं, जोड़ों का दर्द नहीं, सिरदर्द नहीं, दांतों का नुकसान...