नारियल पानी के फाएदे लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
नारियल पानी के फाएदे लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 9 अप्रैल 2020

Benefits of coconut water, 🥥 नारियल पानी के फाएदे

Benefits of coconut water, 
नारियल पानी के फाएदे 

तटवर्ती इलाकों में लोग सालों से 🥥 नारियल का इस्तेमाल खान-पान और सौंदर्य निखारने के लिए करते आए हैं। 🥥 नारियल के पानी मे कुछ ऐसे तत्व होते हैं जिनकी शरीर को सबसे ज्यादा जरूरत होती है।

🥥 नारियल पानी खून से शुगर लेवल को कम करता है। दरअसल इंसुलिन की कमी की वजह से डायबिटीज की समस्या होती है। नारियल का पानी इंसुलिन को बढ़ाता है।

 ये मीठा, ताजगीभरा एक लो-कैलोरी ड्रिंक भी है।🥥 नारियल पानी में एंटीऑक्सीडेंट्स, अमीनो-एसिड, एंजाइम्स, बी-कॉम्प्लेक्स विटामिन, विटामिन सी और कई प्रमुख लवण होते हैं।
---------------------------------------------

1. ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में नारियल पानी काफी मदद करता है।

2. नारियल पानी 🥥 ठंडक देने के साथ ही एनर्जी लेवल व इम्यून सिस्टम को भी बढ़ाता है।

3. नारियल पानी में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स फ्री रेडिकल्स को दूर करने में मदद करता है। 

4. नारियल का पानी किडनी में पथरी होने की समस्या में काफी फायदेमंद होता है।

5. नारियल का पानी मुंहासों और दाग धब्बों को दूर करने में आपकी मदद करता है। इसका इस्तेमाल आप चेहरे पर फेसपैक की तरह कर सकते हैं।

6. नारियल पानी 🥥 पीते रहने से शरीर में पानी की कमी नहीं होने पाती है। 
डायरिया हो जाने पर, उल्टी होने पर या दस्त होने पर नारियल का पानी पीना फायदेमंद रहता है।

7. कोलेस्ट्रॉल और फैट-फ्री होने की वजह से ये दिल के लिए बहुत अच्छा होता है। इसके साथ ही इसका एंटी-ऑक्सीडेंट गुण भी सर्कुलेशन पर सकारात्मक प्रभाव डालता है।

8. नारियल पानी के प्रयोग से इसमें मौजूद cytokinins कोशिकाओं और ऊतकों पर सकारात्मक प्रभाव डालकर बढ़ती उम्र के प्रभाव को कम करने में मदद करता है।

🌼 प्रभु से यही मंगलकामना है की आप सब स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें। 🌼
नारियल पानी पिने के 10 फायदे - Amazing Health Benefits of Coconut Water

अपने पैरों के तलवों में तेल लगाने से क्या फायदा होता है?

 1।  एक महिला ने लिखा कि मेरे दादा का 87 साल की उम्र में निधन हो गया, पीठ में दर्द नहीं, जोड़ों का दर्द नहीं, सिरदर्द नहीं, दांतों का नुकसान...