गुरुवार, 9 अप्रैल 2020

Benefits of orange fruit, 🍊 संतरा फल के फायदे

Benefits of orange fruit,  
🍊 संतरा फल के फायदे

🍊 खट्टा-मीठा, रसीला और सुंदर चटख रंग वाला 🍊 संतरा देखकर ही ताजगी आ जाती है। नाश्ते के साथ या स्नैक के रुप में संतरे का काफी उपयोग किया जाता है। संतरे में विभिन्न पोषक तत्व प्रचूर मात्रा में होते हैं। इसकी बड़ी खूबी यह है कि इसमें कैलोरीज काफी कम होती है। किसी भी प्रकार का सैच्यूरेटेड फैट या कोलेस्ट्रॉल 

🍊 संतरे में नहीं होता है। इसे खाने से डायटरी फायबर मिलता है जो इन हानिकारक तत्वों को शरीर से बाहर करने में सहायक होता है। संतरा डाइजेस्टिव सिस्टम के लिए टॉनिक की तरह काम करता है। यह एक सिट्रस फ्रूट है और इस प्रकार के फ्रूट्स विटामिन सी की अच्छे स्त्रोत होते हैं।

1. संतरा 🍊 में नेचरल एंटीऑक्सीडेंट होता है और इम्यूनिटी बढ़ाता है।

2. संतरा 🍊 खून साफ करने के साथ ही यह स्टेमिना बढ़ाने में भी मददगार होता है।

3. संतरा आंखों 👀 के लिए लाभकारी विटामिन ए इसमें अच्छी मात्रा में मिलता है।

4.  यह विटामिन बी 🅱️कॉम्प्लेक्स का स्त्रोत भी है जो हीमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ाता है।

5.  विटामिन के अलावा संतरे से पोटेशियम और केल्शियम जैसे मिनरल्स भी मिलते हैं।

6. यह हार्ट रेट ❤️और ब्लड प्रेशर रेगुलेट करता है और हड्डियों को मजबूत बनाता है।

7. संतरे में एन्टी इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज़ होती है और यह हमारे शरीर में इलेक्ट्रोलाइट बैलेन्स को बनाए रखने में मदद करता है। 

8. संतरे में एंटी-ऑक्सिडेंट तत्व भी होते हैं जो स्किन को झुर्रियों से बचाते हैं।

9. संतरे में बी6 विटामिन बड़ी मात्रा में होता है। यह शरीर में हिमोग्लोबिन बढ़ाने में मदद करता है। वहीं फल में मौजूद हेस्परिडिन ब्लडप्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करता है।

🌼 प्रभु से यही मंगलकामना है की आप सब स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें। 🌼


संतरा खाने के फ़ायदे, Health benefits of Orange in Hindi, Orange for healthy skin & hair

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please Do not Enter Any Spam Link in the Comment Box.
कृपया कमेंट बॉक्स में कोई स्पैम लिंक न डालें।

अपने पैरों के तलवों में तेल लगाने से क्या फायदा होता है?

 1।  एक महिला ने लिखा कि मेरे दादा का 87 साल की उम्र में निधन हो गया, पीठ में दर्द नहीं, जोड़ों का दर्द नहीं, सिरदर्द नहीं, दांतों का नुकसान...