सोमवार, 13 जुलाई 2020

फिटकरी के कुछ गुण

*फिटकरी*
फिटकरी आमतौर पर सब घरों में प्रयोग होती है। यह लाल व सफ़ेद दो प्रकार की होती है। अधिकतर सफ़ेद फिटकरी का प्रयोग ही किया जाता है। यह संकोचक अर्थात सिकुड़न पैदा करने वाली होती है| फिटकरी में और भी बहुत गुण होते हैं|

*फिटकरी के कुछ गुण-*
1- यदि चोट या खरोंच लगकर घाव हो गया हो और उससे रक्तस्त्राव हो रहा हो तो घाव को फिटकरी के पानी से धोएं तथा घाव पर फिटकरी का चूर्ण बनाकर बुरकने से खून बहना बंद हो जाता है।

2- आधा ग्राम पिसी हुई फिटकरी को शहद में मिलाकर  चाटने से दमा और खांसी में बहुत लाभ मिलता है।

3- भुनी हुई फिटकरी 1-1 ग्राम सुबह-शाम पानी के साथ लेने से खून की उलटी बंद हो जाती है।

4- प्रतिदिन दोनों समय फिटकरी को गर्म पानी में घोलकर कुल्ला करें, इससे दांतों के कीड़े तथा मुँह की बदबू ख़त्म हो जाती है।

5- एक लीटर पानी में १० ग्राम फिटकरी का चूर्ण घोल लें। इस घोल से प्रतिदिन सिर धोने से जुएं मर जाती हैं।

6- दस ग्राम फिटकरी के चूर्ण में पांच ग्राम सेंधा नमक मिलाकर मंजन बना लें| इस मंजन के प्रतिदिन प्रयोग से दाँतो के दर्द में आराम मिलता है।

वन्देमातरम !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please Do not Enter Any Spam Link in the Comment Box.
कृपया कमेंट बॉक्स में कोई स्पैम लिंक न डालें।

अपने पैरों के तलवों में तेल लगाने से क्या फायदा होता है?

 1।  एक महिला ने लिखा कि मेरे दादा का 87 साल की उम्र में निधन हो गया, पीठ में दर्द नहीं, जोड़ों का दर्द नहीं, सिरदर्द नहीं, दांतों का नुकसान...